सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वार 10 पलंग-बेड भेंट किए गए। विधायक ग्रेवाल द्वारा कोरोना संक्रमण के मरीजो की बढ़ती हुई संख्या को देख रविवार शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 बेड-पंलग भेट किए है। गौरतलब है कि विधायक ग्रेवाल के द्वारा दो दिन पूर्व कोविड केयर सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। जिसके बाद आज विधायक ग्रवाल द्वारा सामुदायिक केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन को यह पंलग-बेड सौपे गए। इस दौरान गोविंद पाटीदार, कृष्णा यादव, परवेज लोधी आदि उपस्थित रहे।