सरदारपुर। जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू घोषित गया है। प्रशासन के सख्त ओदश के बाद भी कई लापरवाह लोग बेवजह ही बाहर घूम रहें है। जिस पर अब प्रशासन ने नकेल कसने हेतु अस्थायी कारागार में डालने की तैयारी कर ली है। आज सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया की अनाधिकृत रूप से बिना मास्क पहने घूमने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने के कारण कोरोना संक्रमण में वृद्धि हों रही है। ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भादवि अंतर्गत तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 151, 107, 116(3) के तहत कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कर गिरफ्तार किये गये लोगो को घोषित कि गई अस्थायी कारागारा थाना क्षेत्रान्तर्गत – ग्राम राजोद में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बस स्टेण्ड राजोद, राजगढ़ में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पुरानी बिल्डिंग मेला ग्राउण्ड राजगढ़, अमझेरा में आदिवासी बालक आश्रम अमझेरा चालनी रोड़ अमझेरा भेजा जाएगा।
सरदारपुर – बिना मास्क एवं बेवजह घूमने वालों के लिए प्रशासन ने हर थाना क्षेत्र में बनाया अस्थायी कारागार, होगी कड़ी कार्रवाई
RELATED ARTICLES