

राजगढ़। क्षेत्र सहित नगर में कोरोना कर्फ्यू जारी है। भीड़-भाड़ ना हो तथा कोरोना का संक्रमण ना फैले इस हेतु कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन फिर भी लापरवाह लोग नही मान रहे है। राजगढ़ में कुछ व्यापारियों द्वारा नियमो का उल्लंघन करते हुए व्यापार किया जा रहा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सोमवार को कुछ व्यापारियों द्वारा शटर निचे कर व्यापर किया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुँची तथा पुलिस ने की कार्यवाही करते हुए चलाना बनाए। साथ ही सख्त हिदायत दी गई। आपको बता दे कि गत दिनो एसडीएम बीएस कलेश द्वारा राजगढ़ नगर परिषद मे बैठक लेकर कोरोना संक्रमण के बड़ते मामलो के लेकर नगर के व्यापारियों को समझाइश देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की थी। साथ ही नियमो का उल्लंघन करने वालो।पर कार्रवाई की भी बात कही थी।