सरदारपुर – एसडीएम कलेश ने किया प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा, वैक्सीनेशन की ली जानकारी, कहा – अफवाहों पर ध्यान ना दे, महामारी से बचाव में कारगार साबित हो रहा है कोरोना का टीका
सरदारपुर। एसडीएम बीएस कलेश ने आज सरदारपुर तहसील क्षैत्र के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रो का दौरा कर कोविड 19 वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इस दौरान कई स्थानो पर टीकाकरण की कम संख्या को देखकर एसडीएम ने विभागीय अमले से चर्चा भी की साथ ही लोगो मे टीके को लेकर जागरूकता बढाने को कहा। एसडीएम श्री कलेश ने मिडीया से चर्चा के दौरान कहा की वर्तमान समय मे तहसील क्षैत्र मे कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रही है। इससे रोग मे हमे जागरूकता के साथ सावधानी रखकर ही बचा जा सकता है। एसडीएम कलेश ने कहा की कोरोना टीके को लेकर अफवाये फैलाई जा रही है जो की पुरी तरह भ्रामक है। टीका कोरोना महामारी से लडने मे कारगार साबित हो रहा है। टीका लगाने के बाद व्यक्ति के शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ जाती है। जिससे कोरोना महामारी से लडाई कारगार साबित होती है। मीडिया के माध्यम से अपील करना चाहता की कोविड टीका लगाकर अपने जीवन को सुरक्षित करे।