दसाई – एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा, वैक्सीनेशन की ली जानकारी, अपील करते हुए कहा – टीकाकरण के लिए लोगों में लाए जागरुकता
दसाई। सरदारपुर एसडीएम बीएल कलेश ने सोमवार शाम को कोरोना महामारी को लेकर दसाई का दौरा किया। स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड 19 वैक्सीनेशन की जानकारी लेकर लोगो को टीकाकरण को लेकर जागरुकता को बढाने के लिए कहा। ग्राम पंचायत में चर्चा के दौरान कहाॅ कि वर्तमान में कोरोना महामारी तेजी के साथ पैर पसार रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए हमें जागरुक होने के साथ-साथ सावधानी रखकर ही बचा जा सकता हैं। कोरोना बिमारी होने पर हारना नही चाहिये, हिम्मत के साथ काम लेना हैं। हौसला बुलन्द होगा तो बिमारी को हरा पायेगे। श्री कलेश ने कोरोना से बचने के कई सुझाव भी दिये। बिना मास्क के घूमने वाले लोगो से निवेदन कर मास्क ही वर्तमान में कोरोना पर विजय पाने का सबसे बडा साधन हैं। मास्क लगाकर कोरोना को हराया जा सकता हैं यह बात बताई गई। इस दौरान एसडीओपी आरएस मेडा, जनपद पंचायत सरदारपुर सीईओ शेलेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, पंचायत सविच राकेश भाटी, उपसरपंच दिनेश पटेल, नारायण मुकाति, सुभाष मंडलेचा, जितेन्द्र जैन, मनीष चौधरी, पंकज प्रजापत, जगदीश पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।