

सरदारपुर। तहसील मे कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कोविड सेंटर पर संक्रमितो के उपचार मे अत्यंत उपयोगी ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 18 अप्रैल 2021 को जिला कलेक्टर धार को पत्र लिखकर स्वयं की विधायक निधी से 03 लाख रूपये प्रदान किए थे ओर दिनांक 19 अप्रैल 2021 को ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। जिससे क्षेत्र के गरीब संक्रमितो को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सकेगी। ज्ञात हो कि जब से तहसील मे कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकडी है विधायक प्रताप ग्रेवाल भी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए लगातार सक्रियता दिखा रहे है विधायक ग्रेवाल द्वारा मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा अभियान चलाया गया, 5 लाख रूपये रेमडेसिविर इंजेक्शत हेतु दिए गए, अस्पताल मे बेड (पलंग) की व्यवस्था करवाई गई एवं राजगढ़ नगर के समाजसेवियो से चर्चा कर 07 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान करने हेतु राशि एकत्रित की गई। विधायक ग्रेवाल ने बताया कि मेरी सरदारपुर विधानसभा मेरा परिवार है और मेरे परिवार के प्रत्येक सदस्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले मेरा यह प्रयास है आगे भी जो भी सामग्री, संसाधनो की आवश्यकता लगेगी, मे उसकी पूर्ति करने का पूरा प्रयास करूंगा। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय के विष्णु चौधरी ने दी।