राजगढ़ – बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्त हुई पुलिस, बेवजह घूमने वाले 40 से अधिक को भेजा अस्थाई जेल
राजगढ़। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब पुलिस सख्त हो गई हैं। आज पुलिस ने बेवजह घूमने वालो को खुली जेल में भेजा। शहर सहित पूरे क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। प्रशासन द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी कई लोग नियमो का उल्लंघन कर रहें हैं। नियमो का उल्लंघन करने वालो के लिए सरदारपुर एसडीएम द्वारा मेला मैदान स्थित कन्या हाई स्कूल के पुराने भवन को अस्थायी कारागार घोषित किया गया है। आज राजगढ़ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमने वाले 40 से अधिक लोगों को कन्या हाई स्कूल में बनाए गए अस्थायी कारागार में भेजा तथा कइयों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। वही सोमवार को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आधी शटर खोलकर व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने नियमो का उल्लंघन करने वाले नगर के 14 व्यापारियों पर सोमवार शाम को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
राजगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि बेवजह घूमने वालो को अस्थायी जेल में भेजा गया तथा चालानी कार्रवाई भी की गई। सभी लोगो से अपील है कि कोरोना कर्फ्यू का पालन करें एवं पुलिस-प्रशासन को सहयोग करें। घर पर ही रहे एवं अस्थायी कारागार जाने से बचें।