चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
राजोद – लापरवाहों पर सख्त हुई पुलिस, बेवजह घूमने वालो पर बरसाए डंडे, भेजा अस्थाई जेल
राजोद। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस हुई सख़्त हो गई है। बेवजह घुमने वालों पर आज डंडे बरसाए गए तथा कई लोगो अस्थाई जेल भेजा। साथ ही चलानी कार्रवाई भी की गई। एक तरफ़ कोरोना विकराल रूप ले चुका है दुसरी तरफ है पुलिस-प्रशासन इस चेन को तोड़ने के लिए तरह-तरह के उपयोग कर रहा है। वहीं राजोद नगर के व्यापारी है कि आधी शटर खोलकर व्यापार करने से पुलिस के लाख समझाने के वावजूद भी नहीं मान रहे हैं। ऐसे व्यापारियों पर पुलिस जल्द ही कड़ी कार्रवाई करेगी। आज कार्रवाई के दौरान टिआई बीएस वसुनिया, पटवारी रघुवीर सिंह डोडिया, एएसआई कैलाश चौहान, केएस टांक, अमरसिंह कछावा, प्रधान आरक्षक दुर्गा प्रसाद वेष्णव, मंगल सिंह मेड़ा आरक्षक रितेन्दृ रजावत, सचिन जाट, कैलाश बारिया, लाखन सिंह आदि उपस्थित थे।