राजगढ़ – महातीर्थ पर गुरूकृपा आरोग्यं कोविड सेंटर कल से होगा प्रारंभ, कलेक्टर-एसपी ने कोविड सेंटर का किया निरिक्षण, आला अधिकारीयों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, स्वास्थ्य विभाग हुआ तैनात
राजगढ़। जीव दया प्रेमी वर्तमान गच्छाधिपती आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी म.सा के आशिर्वाद से तथा जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के मार्गदर्शन में श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर जिला प्रशासन एवं श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी (ट्रस्ट ) संयुक्त तत्वावधान से गुरूकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिसका विधिवत शुभारंभ कल शनिवार को आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. व जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव द्वारा किया जाएगा। इस सेन्टर में धार जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जाएगा। जिला कलेक्टर आलोक सिंह एवं जिला पुलिस अधिक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज सुबह कोवीड सेन्टर का निरिक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। तथा आला अधिकारीयों को दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना संबंधित दवाईयों की जानकारी ली। श्री सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों के हौसलों को भी बड़ाया। कोवीड सेन्टर में लगभग 100 स्वास्थ्य कर्मचारी व्यवस्था को संभालेंगे। प्रतिदिन मरीज को उपचार के साथ प्रार्थना, थैरेपी जैसे कार्य भी यहां पर होंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने चर्चा में बताया की गुरूदेव के मार्गदर्शन से यह कोविड सेंटर तीर्थ में बनाया गया है। तीन दीन के भीतर इस कोविड सेंटर के कार्य को पूरा किया गया है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धी है। यहां 300 कोरोना संक्रमीत मरीजों का उपचार किया जाएगा। मरीजो को प्राथमीकता से उपचार मीलेगा। ऑक्सीजन सिलेंडर कें संबंध में कहा की ऑक्सीजन की कमी नही आने दी जाएगी हमारा मकसद लोगो की जिंदगी को बचाना है। उसी में पूरा प्रशासन लगा हुआ है। जनता के सहयोग से निश्चित ही। इसमें सफलता हासिल होगी और हम इस कोरोना महामारी पर जीत हासील कर पाएंगे।
निरिक्षण के दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, तहसीलदार पीएन परमार, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, जनपद सीईओ शैलेन्द्र शर्मा, सीबीएमओ डाॅ. शिला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एमएल जैन, नायब तहसीदार प्रकाश परिहार तथा हेमलता डींडोर, बीईओ श्री माथूर, राजगढ़ नप सीएमओ देवबाला पिपलोनीया, तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सेठ सुजानमल जैन, तीर्थ प्रबंधक प्रितेश जैन, रोहित जैन सहीत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
ट्रस्ट देगा अपनी सेवा –
मानव सेवा व जिवदया के लिए प्रसिद्ध श्री मोहनखेड़ा तीर्थ ट्रस्ट द्वारा कोवीड सेंटर में संक्रमीत मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही ट्रस्ट चाय, पानी, थैरेपी तथा काढ़े की भी व्यवस्था करेगी।