चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
रिंगनोद – जिला पुलिस अधीक्षक ने किया हाइटेक पुलिस चौकी का उद्घाटन, पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
रिंगनोद। सरदारपुर-भोपावर रोड़ के पास 28 लाख की लागत से बनी हाइटेक पुलिस चौकी का उद्घाटन शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, थाना प्रभारी राजगढ़ दिनेश शर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा चौकी का निरीक्षण किया व वर्तमान में चल रहे कोविड 19 को लेकर सभी को सावधानी रखने व सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की बात कही। कोरोना महामारी के चलते उद्धघाटन कार्यक्रम साधारण व सीमित संख्या में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी राहुल चौहान, थाना उपनिरीक्षक केएल पाटीदार, जगदीश चौहान, उपसरपंच मदन चोयल, ईश्वर मिस्त्री, धर्मेंद्र पंवार, हरीश गर्ग, लोकेश कर्मा व चौकी स्टाफ मौजूद रहा।