

सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना संक्रमितो के उपचार मे अत्यंत उपयोगी ऑक्सीजन की लगातार कमी से संक्रमितो को परेशानियो का सामना करना पड रहा है। जिसको संज्ञान मे लेते हुए मरीजो के लिए ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 24 अप्रैल को जिला कलेक्टर धार को पत्र लिखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर पर स्वयं की विधायक निधी से ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण हेतु 35.35 लाख रूपये प्रदान किए। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन की बडी समस्या है जिस पर विधायक ग्रेवाल ने पहल करते हुए ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के लिए योजना तैयार की है। जिससे आगामी दिनो मे क्षेत्र के गरीब संक्रमितो एवं आम जनता को राहत मिलेगी एवं पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सकेगी। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।
