राजोद – पगड़ी कार्यक्रम मे गोशाला, धर्मशाला, वद्दाश्रम, मंदिर, यज्ञ मंडप तथा स्कूल हेतु दान की धनराशि
राजोद। धाकड़ समाज की जानीबाई सेकवाडिया की शनिवार को पगड़ी का कार्यक्रम हुआ। जिसमे पुत्र बग्दीराम सेकवाडिया (दायजी), पौत्र बंशीलाल परपौत्र सचिन, संजय सेकवाडिया परिवार द्वारा पगड़ी रस्म मे भोजन स्थगित कर स्थाई दान राशि भेट की गई। जिसमें धाकड समाज धर्मशाला ईमलीपुरा 51000 रुपये, गोपाल गौशाला राजोद साजोद 21000 रुपये, श्रीकृष्ण मंदिर आथमनावास यज्ञ मंडप निर्माण 21000 रूपये, शनि मंदिर निर्माण रामोलाधाम 11000 रूपये, कबीर आश्रम राजोद 11000 रूपये, श्री धाकड़ समाज धर्मशाला भवन दानीगेट उज्जैन 11000 रुपये., वद्दाश्रम धार 11000 रुपये, धाकड़ विद्यापीठ धारसीखेडा 2 छत पंखे (5000 रूपये), श्री आनंद मगंल हनुमान मंदिर साजोद वाटर कुलर ठंडा पानी पिने के लिए ( 25000 रुपये) निज निवास सार्वजनिक रूप से ठंडा पानी पिने के लिए वाटर कुलर मशीन (25000 रुपये) दान राशि भेट की गई। इस दौरान केशुराम पटेल, नंदराम नायमा, आनंदीलाल पिपलिया, कन्हैयालाल पटेल, रमेश नंदेडा (उन्हेल), केशरलाल मामोडिया सहित समाज जन मोजुद थे।