सारंगी – बालक छात्रावास में बनाया 10 बेड का कोविड केयर सेंटर, कोरोना संक्रमित मरीजों का होगा उपचार
सारंगी। जिले के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण फेल रहा है। जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश अनुसार जिले की सभी ग्राम पंचायत में कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे है। इसी के तहत पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सारंगी द्वारा रतलाम रोड स्थित बालक छात्रावास में 10 बेड का कॉविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। ग्राम पंचायत के द्वारा यहां संपूर्ण व्यवस्था कर दी गई है।
पंचायत के सचिव राजेंद्र पाटीदार ने की बताया बालक छात्रावास परिसर में 10 बेड का सेंटर बनाया गया है। यहां मूलभूत की सारी व्यवस्था की गई है। अगर आवश्यकता हुई तो 20 बेड तक की व्यवस्था की गई है। कोरोना के लक्षण दिखने पर किट दी जाएगी जिसमें दवाइयां रहेगी। सारंगी में कॉविड केयर सेंटर मे कोरोना लक्षण वाले मरीज को यहां पर भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा।