Homeचेतक टाइम्ससारंगी - कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की...

सारंगी – कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

सारंगी। कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन लगातार अलर्ट मोड़ पर हे। आपदा प्रबंधन समिति के द्वारा 16 अप्रैल से पूरे झाबुआ जिले में 10 दिवस कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। इसके बाद कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा 23 अप्रैल को एक आदेश जारी करते हुए कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई। इसी के तहत सारंगी में भी कोरोना कर्फ्यू जारी हैं। पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अस्पताल से जुड़े हुए सभी स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत कर्मी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने में लगे हुए हैं। सारंगी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की जनता भी कोरोना कर्फ्यू का पालन करने में प्रशासन को पूरा सहयोग कर रही है। 

जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर, पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत के निर्देशन में सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल व पुलिस बल द्वारा लापरवाह लोगों के द्वारा कोरोना  कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की गईम चौकी प्रभारी व स्टाफ के द्वारा लगातार इस मुहिम को शक्ति से लगातार जारी रखी जाएगी।  कुछ लापरवाह लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू को हल्के में लेना भारी पड़ गया। चौकी प्रभारी द्वारा इन लोगों पर सख्ती करते हुए दंड बैठक भी लगवाई गई। चौकी प्रभारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा घर पर ही रहे। मास्क लगाए एवं कोरोना कर्फ्यू मे प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!