Homeअपना शहरसरदारपुर - मानव हित में शिक्षको ने ऑनलाईन राशी त्वरित रूप से...

सरदारपुर – मानव हित में शिक्षको ने ऑनलाईन राशी त्वरित रूप से की एकत्रित, एसडीएम को ऑक्सीजन हेतु भेट किए 81 हजार रुपये

सरदारपुर। कोरोना महामारी के कारण  कई लोग इस बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं तथा ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगो के प्राण भी जा चुके है।  वर्तमान दौर में जिनके पास करोड़ो रुपए वह भी कुछ काम में नही आ रहे हैं क्योंकि कही बेड फूल हैं तो कही ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ट्राइबल वेलफेयर टीचर एशोसिएशन द्वारा मानव हित में छोटी सी पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में ऑक्सीजन मशीन एवं ऑक्सीजन हेतु ट्राइबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन सरदारपुर   एवं शिक्षक मोर्चा सरदारपुर की और से 81 हजार  रुपए एसडीएम बीएस कलेश तथा एसडीओपी आरएस मेड़ा तथा जल संसाधन विभाग एसडीओ अशोक गर्ग को एशोसिएशन के शिरीन कुरेशी, गौरव कुमार निगवाल, राजपाल सिंह राठौर ने नगद राशि भेट किए। इस पहल पर एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा संगठन को धन्यवाद दिया एवं मानव हित में सरहानीय कदम बताया। इस कार्य में जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा, बीईओ पीके माथुर , प्राचार्य सुनिल ओस्तवाल, जीपी शर्मा, जेके शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के मनमोहन उपाध्याय, अध्यक्ष सुनिल संचेती, लाभू चारण, अरविन्द भवसार, हरिश मारू, अतीक कुरेशी, मुकेश साहू , जयेश सिसोदिया, अनिल जायसवाल, बालाराम जाट  आदि शिक्षको का सरहानीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!