सरदारपुर। कोरोना महामारी को रोकने तथा कोरोना कर्फ्यू का हर हाल में जनता को पालन करवाने हेतु प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हैं। इस हेतु प्रशासन ने राजगढ़ तथा सरदारपुर के 100 से अधिक नागरिको को कोरोना वॉलेंटियर बनाया है। इन कोरोना वॉलेंटियर की बुधवार को जनपद सभाकक्ष में एसडीएम बीएस कलेश तथा एसडीओपी आरएस मेड़ा ने बैठक ली। एसडीएम कलेश ने बताया कि शासन-प्रशासन के सहयोग हेतु कोरोना वॉलेंटियर बनाए गए हैं। यह वालेंटियर कोरोना कर्फ्यू में प्रशासन के सहयोगी रहेंगे। अस्पताल तथा कोविड सेंटर के बाहर होने वाली भीड़-भाड़ को कम करने तथा मरीजों की मदद करेंगे। साथ ही प्रशासन का सहयोग भी करेंगे। बैठक में एसडीएम कलेश तथा एसडीओपी मेड़ा ने वॉलेंटियर को समझाइश दी। वही वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन तथा सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने वॉलेंटियरो किस तरह स्वयं सुरक्षित रहकर प्रशासन की तथा मरीजों की सहायता करना हैं, इसको लेकर जानकारी दी गई। बैठक में जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, राजगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सरदारपुर – प्रशासन ने बनाए 100 से अधिक कोरोना वॉलेंटियर, एसडीएम तथा एसडीओपी ने बैठक लेकर दी समझाईश
RELATED ARTICLES