

सरदारपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस तथा प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद हैं। प्रशासनिक अधिकारी अब गांवो मे जाकर मोहल्ला बैठक लेकर ग्रामीणों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की समझाइश दे रहें हैं। आज अधिकारियों ने रिंगनोद क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में मोहल्ला बैठक ली। सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश एवं एसडीओपी आरएस मेड़ा आज गुमानपुरा, रिंगनोद सहित अन्य गांवों में पहुँचे जहाँ उन्होंने मोहल्ला बैठक लेकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव तथा टीकाकरण हेतु जागरूक किया। साथ ही कोरोना कर्फ्यू का पालन करने तथा प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। इस दौरान जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा, जल संसाधन विभाग एसडीओ अशोक गर्ग, राजगढ़ टीआई दिनेश शर्मा, रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान आदि मौजूद थे।