

राजगढ़। मोहनखेड़ा जैन तीर्थ के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए गुरुकृपा आरोग्यं कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जारी है। 300 बेड के जिले के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर से आज एक पॉजिटिव खबर आई हैं। कोरोना से स्वास्थ्य होकर आज 8 मरीज अपने घर पहुँचे हैं। आज कोविड सेंटर में उपचार के बाद स्वस्थय हुए 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं। डिस्चार्ज के बाद सभी मरीजों ने जिला प्रशासन तथा मोहनखेड़ा तीर्थ ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। तीर्थ बने कोविड सेंटर में अब 27 मरीजों का उपचार जारी हैं। मरीजों को डिस्चार्ज करने के दौरान कोविड केयर सेंटर पर सेवा देने वाले डॉ. आदित्य जोशी, डॉ. माजिद अली, रजनी डोडियार, प्रभारी शकील हुसैन एवं सोहन पाटीदार, फार्मासिस्ट आकाश सिंह, सीएचओ शोभा जुक्टीया, सीएचओ पायल तवंर, सीएचओ रानी पाटीदार, बगदीराम पार्वती सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा। डिस्चार्ज किए गए सभी मरीजों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए घर पर ही रहने तथा मास्क पहनने की सलाह दी गई।