राजगढ़। नगर में कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। कोरोना महामारी के चलते नगर परिषद का अमला भी मैदानी स्तर पर जुटा हुआ हैं। नगर परिषद द्वारा लगातार साफ-सफाई कर सैनिटाईजर का छिड़काव किया जा रहा है। परिषद द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के संक्रमित व्यक्ति के घर एवं मोहल्लें को नगर परिषद की टीम द्वारा सैनिटाईज जा रहा। नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ तथा सीएमओ देवबाला पीपलोनिया के निर्देश पर दरोगा गोलू झुंजे के नेतृत्व में कर्मचारीयो द्वारा लगातार वार्डो में सेनिटाइजर किया जा रहा हैं। साथ धुलेट सहित अन्य ग्रामों में भी सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया। परिषद द्वारा नगर के सभी 15 वार्ड एवं अस्पताल में समय-समय पर सैनिटाईज किया जा रहा हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिह बारोड़ ने बताया कि महामारी से निजात के लिए प्रतिदिन नगर के अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाईज कराया जा रहा हैं। साथ ही शासन के निर्देशानुसार के संक्रमितों व्यक्तियों के घरों को कंटेनमेंट किया जा रहा हैं। तांकी महामारी की चेन को तोड़ा जा सका।