चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
अमझेरा – एसडीएम के आदेश पर अमझेरा नगर की सीमाओं को किया सील
अमझेरा। अमझेरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश एवं जनपद सीईओ शैलेन्द्र शर्मा के आदेश पर अमझेरा नगर की सीमा सील कर दी गई। जिसके तहत ग्राम पंचायत के सचिव रूगनाथसिंह चौहान एवं पंचायत के अन्य कर्मचारीयों के द्वारा अस्पताल तिराहा, मनावर चौराहा एवं चालनी रोड़, नरसिंह दरवाजा के मुख्य मार्ग को बेरीकेट्स लगाकर सील कर दिया गया है। जिससे की बाहरी लोेगो का प्रवेश बंद हो जाएगा।