राजगढ़। मध्यप्रदेश प्रदेश शासन के कैबिनेट तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव आज मोहनखेड़ा जैन तीर्थ में तीर्थ ट्रस्ट तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बनाए गए गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेंटर पहुँचे। यहां मंत्री श्री दत्तीगांव ने कोविड केयर सेंटर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु आई अत्याधुनिक एम्बुलेंस का पूजन कर एम्बुलेंस सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा को सौपी तथा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही मंत्री श्री दत्तीगांव ने उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोविड टेस्टिंग बढ़ाने, मरीजों को बेहतर सेवा देने तथा शादियों में भीड़-भाड़ कम करने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री दत्तीगांव ने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की जानकारी भी ली।
मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि सीएसआर मद से फोर्स मोटर्स द्वारा दी गई लाइव रिपोर्टिंग एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सौपी है। जिससे मरीजों को आवागमन में मदद मिलेगी। मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि में आम जनता से अपील करता हूं कि वे कोरोना कर्फ़्यू का पालन करे तथा कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाए। कोरोना के टीके को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दे। कोरोना वैक्सीन महामारी को खत्म करने में कारगर साबित हो रही। मैंने स्वयं ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया ओर जल्द ही में दूसरा डोज भी लगवाऊंगा। वैक्सीन लगाने के बाद मुझे स्वास्थ्य में किसी तरह की दिक्कत नही आई हैं। वही मंत्री श्री दत्तीगांव ने लोगो से अपील करते हुए यह भी कहा कि शादियों ने अनावश्य भीड़ ना करें। किसी की मृत्यु होने पर होने वाले कार्यक्रम पर खर्च करने की बजाए कुछ राशि मृतक के नाम पर स्वास्थ्य विभाग को दे, ताकि हम स्वास्थ्य सेवा के लिए बेहतर उपकरण तथा दवाइयां खरीद सके एवं कई लोगो की जान बचा सकें।
इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, तहसीलदार पीएन परमार, जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन, राजगढ़ टीआई दिनेश शर्मा, बीईओ प्रमोद कुमार माथुर, सीडीपीओ निगवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन बानिया, सन्नी गर्ग, नीलेश सोनी, हेमंत डांगी, रोहित जैन आदि मौजूद थे।