

सरदारपुर। बढ़ते कोरोना के मामले के मद्देनजर क्षेत्र के विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर पहुंचकर चार ऑक्सीजन मशीन चिकित्सालय को सौपी। निश्चित तौर पर यह संजीवनी साबित होगी और मशीनों से आवश्यकता वाले मरीजो को ऑक्सीजन मिल सकेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को पूजन के बाद यें मशीने सौंपी गई। मशीने मिलने से चिकित्सको व पैरामेडिकल स्टाॅफ सहित मरीजो को राहत मिली है। इस दौरान सीबीएमओ डाॅ. शीला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एमएल जैन, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष अंसार खाॅन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, पार्षद प्रतिनीधि रितेश वैष्णव आदि उपस्थित रहें। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से बाबा यादव ने दी।