

राजोद। मंगलवार को सेवा हि संकल्प के तहत राजोद के समाजसेवी मधुसूदन बाहेती ने अपना निजी वाहान जनसेवा हेतु समर्पित करते हुए कोरोना मरीजो के लिए एम्बुलेंस के लिए आज़ाद-ए-हिन्द ग्रुप के कार्यकर्ताओं को सोपा। यह एम्बुलेंस सेवा आर्थिक रूप से कमजोरों के लिए निःशुल्क व आर्थिक रूप से मजबूत कोरोना रोगियों लिए न्यूनतम शुल्क पर ऑक्सीजन सहित एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई। इस दौरान राजोद नगर के समाजसेवी मधुसूदन बाहेती, चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी परमार, राजोद टीआई बीएस वसुनिया, कवि जानी बैरागी, जनपद प्रतिनिधि हीरालाल मदारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस, राजेश पोपंडिया, दिनेश धाकड़, ओपी मेहता, व आज़ाद-ए-हिन्द के कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह एम्बुलेंस वाहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद पर उपलब्ध रहेगा।