सरदारपुर – जयस ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन, माइक्रो फायनेंस कम्पनियों की महिला समुह लोन की किस्त एवं ब्याज स्थगित करने की रखी मांग
सरदारपुर। जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा आज एसडीएम को एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना कर्फ्यू क्षेत्र के ग्रामिण एवं शहरी क्षेत्र मे समस्त माईक्रो फायनेंस कम्पनियों द्वारा वितरित महिला समुह लोन की किस्त एवं ब्याज कोरोना कर्फ्यू की अवधि मे स्थगित कि जावे। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना माहामारी का प्रकोप चल रहा है एवं हर गरीब व्यक्ती घर मे रहकर कोरोना गाईडलाई का पालन कर रहा है। इस दौर में रोजगार तथा पेसे की आवक ना हो पा रही हैं। साथ ही गरीबो को किसी प्रकार की मदद भी नही मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में महिला हो या पुरुष सबके लिये रोजगार का संकट है। इसलिए महिला समुह लोन की किस्ते एवं शहरी क्षेत्र मे छोटे दुकानदार सहित ठेलागाडी पर रोजगार करने वाले लोगो को प्रायवेट माईको फायनेंस कम्पनिया एव बैंको की किस्त स्थगित हो एव ब्याज नही जोडा जाये। किश्तो की वसुली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। ज्ञापन के दौरान जयस तहसील अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गामड़ सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।