

सारंगी। कोरोना काल में शासन-प्रशासन हर स्तर से आमजन और मरीजों की देखभाल और सेवा में लगा हुआ है। वही पुलिस विभाग के साथ कोटवार पूर्ण रूप से मैदान में डटे हुए है। पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ कोटवार भी अपनी जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी से डटकर काम कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल बरबेट रोड, बस स्टैंड, भैरवनाथ बस स्टैंड पर बने हुए पॉइंट पर पहुंच कर कोटवारों को मास्क, सेनीटाइज की बॉटल एवं विटामिन सी की गोली देकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कोटवारों से कहा मास्क लगाएं एवं हाथों को सेनीटाइज करें। लोगों की सुरक्षा के साथ अपनी भी सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने कोटवारों का हौसला भी। बढ़ाया चौकी प्रभारी के इस रवैये से क्षेत्र के कोटवारों में ऊर्जा का संचार हुआ है और अब वे दुगनी मेहनत से क्षेत्र की जनता की सुरक्षा में डटे रहेंगे। चौकी प्रभारी ने कोटवारों से कहा आवश्यकता होने पर समय-समय पर मास्क सेनीटाइजर और विटामिन सी की गोली और भी उपलब्ध करा दी जावेगी।
नगर के पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय उपाध्याय को भी मास्क सेनीटाइजर बॉटल एवं विटामिन सी की गोली पैकेट चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने दी। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार भी संकट की घड़ी में प्रशासन को पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।