

राजगढ़। क्षेत्र में कोरोना के नए-नए मरीज लगातार आते जा रहे हैं, जो चिंताजनक हैं। लेकिन कई लोग कोरोना को मात भी दे रहें है, जो राहत वाली खबर है। आज मोहनखेड़ा तीर्थ पर जिला प्रशासन तथा तीर्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बनाए गए 300 बेड के गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेंटर पर 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी मरीज कोरोना संक्रमित थे जो पिछले दिनों उपचार हेतु सेंटर पर भर्ती हुए थे। सेंटर पर मिले उपचार के बाद सभी 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी। दोपहर बाद सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान सेंटर के स्टाफ ने सभी मरीजों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी। तीर्थ पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अब 25 से अधिक कोरोना मरीज भर्ती हैं। आज सभी मरीजों का वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन ने स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा मरीजों का हौसला बढ़ाया। मरीजों को डिस्चार्ज करने के दौरान डॉ. नरेन्द्र मिश्रा, डॉ. सैयद माजिद, चंदा चोंगड, केंद्र प्रभारी शकिल हुसैन, फार्मासिस्ट अग्रीम चोंगड, शकंर चौधरी, बगदिराम हटवा, पार्वती शाही आदि स्टाफ मौजूद रहा।