

अमझेरा। कोरोनाकाल ने एक बार फिर से सभी को वैदिक युग की ओर मोड़ दिया है जहाॅ एक ओर आयुर्वेदिक काढ़ा और अन्य सामग्रीयों का सेवन किया जा रहा है वहीं दुुसरी ओर धार्मिक अनुष्ठान, हवन, यज्ञ के साथ जप, तप भी किया जा रहा है । अमझेरा क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार हवन,पूजन,यज्ञ के आयोजन ग्रामिणो के द्वारा किये जाकर ईष्वर से कोरोना महामारी के सर्वनाष की प्रार्थना की जा रही है। अमझेरा में नृसिंह भगवान मंदिर,प्राचिन श्री रत्नेष्वर महादेव, मंदिर,श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं प्रसिद्ध तीर्थ मांगोद फतियापुरा त्रिवेणीधाम में यज्ञ का आयोजन संपन्न किया जा चुका है वहीं आगामी दिनो में यह आयोजन लगातार जारी होकर नगर के प्रमुख मंदिरो पर यज्ञ के आयोजन कोरोना प्रोटोकाॅल के नियमों के तहत संपन्न होगें। इसके साथ ही समीस्थ ग्राम मोरगांव, मारोल, सगवाल, चालनी इत्यादी ग्रामो में भी यज्ञ के आयोजन कर कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना की गई।