सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना संक्रमित मरीजो का उपचार जारी हैं। मरीजों को जीवन रक्षक दवाइयां तथा प्राणवायु के लिए परेशान ना होना पड़े इस हेतु स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हैं। साथ ही कई समाज सेवी भी अपना पूरा सहयोग केंद्र पर भर्ती मरीजों हेतु कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदन लगभग 50 ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीजों को दीए जा रहें हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए प्रशासन तथा नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार के सहयोग से पीथमपुर से ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन बुलवाएं जा रहे हैं। ताकि मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था हो सके। खाली ऑक्सीजन भरवाने में स्वास्थ्य केंद्र के प्रदीप जोशी, रणजीत चौहान, सोहन पाटीदार तथा पार्षद प्रतिनिधि परवेज लोधी लगतार अपनी सेवाएं दे रहें, ताकि हर जरूरतमंद मरीज को प्राणवायु मिल सकें।
सरदारपुर – स्वास्थ्य केंद्र पर ना आए “प्राणवायु” की किल्लत इसलिए रोजाना प्रशासन के सहयोग से पीथमपुर भेजे जा रहे हैं 50 से अधिक सिलेंडर
RELATED ARTICLES