बामनिया-रायपुरिया। कोरोना महामारी मे पुलिस प्रशासन के कंधे पर दोहरी जिम्मेदारी बड़ जाती हैं। अपने सख्त रवैये से दिन भर धुप मे खड़े रहकर कोरोना की चैन तोड़ना, साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करना। ऐसी ही सुखद तस्वीर रायपुरिया से आई है। शनिवार को कस्बा रायपुरिया में स्थित शासकीय अस्पताल में जाकर महिला मेडिकल ऑफिसर सीता काग एवं उनके अधीनस्थ मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में थाना रायपुरिया पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीज एवं उनके परिजनों को फल वितरित किए। साथ ही अस्पताल परिसर में बिना मास्क पहने महिलाओं और मरीजो के परिजनों लिये मास्क उपलब्ध करवाये। साथ ही बिना मास्क पहने महिलाओं को मास्क भी पहनाए गए।
बामनिया – रायपुरिया पुलिस का दूसरा पहलू, सुखद तस्वीर, अपनी ड्यूटी के साथ कुछ अलग कर दिखाया
RELATED ARTICLES