

सरदारपुर। नगर में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने हेतु नगर परिषद का अमला मैदानी स्तर पर सक्रिय हैं। नगर परिषद अध्यक्ष महेश भाबर, सीएमओ चंद्रकांत जैन, प्रभारी दरोगा अरुण गोखले द्वारा नगर में जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। वही गाइडलाइन के मुताबिक लोगों को 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी तथा सोशल डिस्टेंसिंग कि समझाइश रहवासियों को मुनादी के माध्यम से दी जा रही है। नगर परिषद अध्यक्ष महेश भाबर द्वारा नगर में मास्क वितरित किए गए। कोरोना पॉजिटिव निकलने पर संक्रमित मरीज के होम आइसोलेशन के दौरान शासन की गाइडलाइन संबंधित परिवारों को बताकर संक्रमण के बचाव व सावधानियां बरतने की सलाह परिवारों को दी जा रही है। नगर परिषद अमले द्वारा कोरोना संक्रमित की मृत्यु की दशा में पीपीई किट पहनकर संक्रमित का दाह संस्कार नगर परिषद अमले द्वारा किया जा रहा है। वही सीएमओ चन्द्रकान्त जैन द्वारा नगर में बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की तथा चेतावनी दी गई। साथ ही मास्क पहनने तथा घरों में ही रहने की नागरिकों से अपील की गई है। सप्ताह में 2 दिन ही सब्जी एवं फल विक्रय के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के पालन में बुधवार को नगर परिषद अमले ने सब्जी एवं फल दुकानदारों को शासन के नियमों से अवगत कराते हुए फल एवं सब्जी की दुकानें एवं ठेले हटवाए गए।