राजोद। शुक्रवार को विश्वव्यापी कोरोना महामारी से निजात पाने हेतु संस्था आज़ाद-ए-हिन्द द्वारा बायपास रोड़ पर हनुमानजी महाराज की पुजा अर्चना कर के 1111 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही सभी भक्तो व नगरवासियों से अपने-अपने घरों में भी कम से कम 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की। तथा हनुमानजी से महामारी से हमे मुक्त करने की प्रार्थना करने की विनती की।
वही संस्था आजाद-ए-हिन्द राजोद द्वारा श्री आनंद मंगल धाम साजोद पर अभिषेक कर अभिमंत्रित जल एवं सेनेटाइजर का छिड़काव राजोद नगर के मोहल्लों में छिड़काव किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिपक फेमस, समाजसेवी मधुसूदन बाहेती, राजेश पोपडिया, विनोद अलोलिया, रविराज जयसवाल, दिनेश धाकड़, खेमराज, समरथ बम्बोरीया, पवन, प्रेम कावलिया, आयुष, विजय, राहुल, पंकज आदि का सहयोग रहा।