सारंगी। कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के दिशा निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारी सहित मैदानी अमला कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जुटा हुआ है। चौकी प्रभारी अशोक बघेल पुलिस बक के साथ तथा ग्राम रक्षा समिति के युवा वॉलिंटियर्स भी नगर में भ्रमण कर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने लिए प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम रक्षा समिति के युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए आज उन्हें मास्क सेनीटाइजर तथा विटामिन सी की गोलियां वितरति कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही गरीब निराश्रितो के घर पर पहुंचकर उन्हें भी मास्क, सैनिटाइजर व विटामिन सी की गोलियां दी।
कोरोना वॉलिंटियर नगर के अलग-अलग गलियों में घूम कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करने तथा टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं।