

राजगढ़। मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पर जिला प्रशासन तथा तीर्थ ट्रस्ट द्वारा बनाए गए जिले के सबसे बड़े गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेंटर पर आज धार-महू लोकसभा सांसद छतरसिंह दरबार पहुँचे। सांसद दरबार ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर डॉक्टरों से चर्चा की। जिसके बाद तीर्थ पर विराजित आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. से आशीर्वाद लेकर तीर्थ परिसर में कोविड केयर सेंटर बनाने हेतु आभार व्यक्त कर उनसे चर्चा की। भाजपा नेता डॉ. बलबहादूर सिंह छड़ावद ने बताया कि सांसद श्री दरबार ने तीर्थ पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर पर मौजूद डॉक्टरों से चर्चा की, साथ ही सेंटर पर जीवन रक्षक दवाइयों की कमी पर तत्काल जिला कलेक्टर से चर्चा की एवं जल्द ही दवाइयां उपलब्ध करवाने को कहा हैं। वही सांसद श्री दरबार ने आचार्य श्री से चर्चा कर तीर्थ पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर पर प्रशासनिक सेवाओं को दुरस्त करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सांसद दरबार ने कहा कि सरदारपुर विधानसभा स्वास्थ्य सेवाओं में कमी नही आने दूंगा। यहाँ की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इस हेतु में अपनी और से हर संभव प्रयास कर रहा हूं।
सांसद के निरीक्षण के दौरान उनके साथ मनावर के भाजपा नेता नारायण सोनी तथा कालूजी खतोड़ (जैन) भी मौजूद थे। वही एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, भाजपा नेता नवीन बानिया, ज्ञानेंद्र मूणत, नीलेश सोनी, सन्नी गर्ग, हेमंत डांगी, रोहित जैन, सोहन पाटीदार आदि मौजूद थे।