सरदारपुर। तहसील के ग्राम राजोद के नजदीक सड़क हादसे में तेज गति से आ रही कार द्वारा बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। वहीं एक महिला व बालक को गंभीर चोट आई है जिन्हें सरदारपुर से बड़ौदा उपचार हेतु रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम लाबरिया निवासी दुलीचंद प्रजापति पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेकर राजोद आये थे। वापसी में लाबरिया की ओर जाने के दौरान ग्राम संदला के पास तेज गति से आ रही वेगनआर कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 4177 ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार शिक्षक दुलीचंद प्रजापति की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दुपहिया वाहन से टकराकर नीचे खाई में पलट गई ओर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया था। वही घायलों को तुरंत सरदारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनकी गम्भीर अवस्था देखते हुए बड़ौदा रेफर किया गया है। वही मृतक शिक्षक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया। पूरे मामले को लेकर राजोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सरदारपुर – तेज गति से आ रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, दो गम्भीर घायल
RELATED ARTICLES