सारंगी। देशभर सहित झाबुआ जिले में भी कोरोना महामारी का प्रभाव है। जिसके चलते पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू जारी हैं। लेकिन इससे बचाव के लिए लोग आगे आकर बड़े उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीन भी लगवा रहे हैं। जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जिला, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत, जिला टीकाकरण अधिकारी राहुल गणावा के द्वारा आमजन लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आह्वान किया जा रहा है। इसी के तहत सारंगी कन्या हाई स्कूल में कोरोना टीकाकरण जारी हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला शिविर के माध्यम से टीकाकरण हेतु अभियान चला रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। गुरुवार को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण केंद्र सारंगी पर शिविर में बड़े उत्साह के साथ 45 से 60 वर्ष आयु के 50 लोगों ने वैक्सीन लगवाई इसमें। फर्स्ट एवं सेकंड डोज शामिल है। टीकाकरण को सफल बनाने में बीएमओ पेटलावद एमएल चोपड़ा सारंगी, एमओ डॉ. सुरेश कटारा के मार्गदर्शन में सुपरवाइजर भरत निनामा, कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र भगोरा, एएनएम निशा बंसल, एएनएम यशोदा डाबी, आशा सहयोगिनी कौशल्या वर्मा, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सराहनीय सहयोग रहा।
सारंगी – कोरोना महामारी को हराने के लिए उत्साह के साथ लगवाई वैक्सीन, स्वास्थ्य कर्मचारी निडर होकर दे रहे हैं अपनी सेवाएं
RELATED ARTICLES