अपना शहरचेतक टाइम्स
अमझेरा – थाना प्रभारी के साथ निकले कोरोनाा वालिंटीयर्स, लोगो ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
अमझेरा। अमझेरा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए शासन-प्रशासन के द्वारा लगातार रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है वहीं लापरवाह लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारी रतनलाल मीणा के नेतृत्व में मयपुलिस बल एवं पेरामेडिकल कोरोना वारियंटर्स के साथ मुख्य मार्गो पर फ्लेग मार्च निकाला गया तो नगर के लोगो ने उन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर वारियंटर्स में पंकज शर्मा, विष्णु कुशवाह, दिनेश राठौड़, अशोक कुशवाह, दिनेश कुशवाह, शुभम माहेश्वरी,गोपाल कुशवाह, अनिल कुशवाह, सुनील कुशवाह, तेजू कुशवाह, अखिलेश आदि अन्य मौजुद रहे ।