

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जिला कलेक्टर आलोक कुमारसिंह को पत्र लिखकर सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई मे कोरोना संक्रमितो हेतु कोविड सेंटर प्रारंभ करने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दसई मे कोरोना महामारी के बिगडते हालात को ध्यान मे रखते हुए कोरोना संक्रमण की जांच प्रारंभ करने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि वर्तमान मे दसई मे प्रतिदिन कोरोना संक्रमितो की संख्या मे तेजी से इजाफा हो रहा है कोविड सेंटर नही होने से संक्रमितो को अन्य स्थान पर जाना पड रहा है जहॉ पर निजी अस्पतालो मे महंगा खर्च होने से आर्थिक स्थिति पर भी असर हो रहा है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दसई पर कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियो की समय पर जांच नही हो पा रही है, जिससे संक्रमण फैल रहा है इसलिए कोरोना की जांच भी प्रारंभ करने की मांग की। दसई मे कोविड सेंटर एवं कोरोना की जांच प्रारंभ होने पर दसई क्षेत्र के 50 से अधिक ग्रामो के हजारो ग्रामीणो को स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ मिलेगा।