

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 10 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर वर्तमान कोरोना लॉकडाउन को ध्यान मे रखते हुए बैंक ऋण, समूह ऋण, वाहन ऋण सहित अन्य ऋणो की किश्ते कोरोना लॉकडाउन तक स्थगित करने एवं कोरोना लॉकडाउन के बाद बिना ब्याज के ऋण जमा करने की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई है। पत्र मे बताया गया है कि वर्तमान मे सम्पूर्ण प्रदेश मे लॉकडाउन लगा हुआ है, आम जनता के व्यवसाय-काम बंद है। इसके बावजूद बैंक ऋण, समूह ऋण, वाहन ऋण सहित अन्य ऋणो की किश्ते वर्तमान मे निरंतर चालु है वर्तमान मे व्यवसाय-काम बंद होने की वजह से आम जनता की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है आम जनता द्वारा बडी मुश्किल से परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है ऐसी स्थिति मे ऋण की किश्तो को जमा करना कतई आसान नही है। इसलिए प्रदेश मे कोरोना लॉकडाउन तक बैंक ऋण, समूह ऋण, वाहन ऋण सहित अन्य ऋणो की किश्ते स्थगित करने एवं कोरोना लॉकडाउन के बाद बिना किसी ब्याज के ऋण जमा करने की सुविधा प्रदान की जाए। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।