राजगढ़। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद तथा सेवा भारती शाखा राजगढ़ द्वारा कोरोना जागरूकता रथ प्रारंभ किया गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन तथा जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ अध्यक्ष निर्मित जैन ने बताया कि कोरोना जागरूकता रथ 8 से 10 दिनों तक शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेगा। तथा लोगो को कोरोना वायरस से बचाव हेतु समझाईश देगा। साथ ही कोरोना वैक्सीन के प्रति फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर कर वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जाएगा। रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान गोपाल सोनी, नीलेश सोनी, सन्नी गर्ग तथा भारत विकास परिषद के आशीष बजाज, कृष्ण कुमार गर्ग, राकेश चौधरी, अमित जैन, मनीष वैष्णव, अनुज मूणत, नारायण वैष्णव, बाबूभाई पिपलीवाले आदि मौजूद थे।
राजगढ़ – भारत विकास परिषद तथा सेवा भारती के कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, क्षेत्र में भ्रमण कर देगा जागरूकता का संदेश
RELATED ARTICLES