

राजगढ़। मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पर तीर्थ ट्रस्ट तथा जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए 300 बेड के गुरूकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेंटर पर आज दोपहर अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग भोपाल कमिश्नर एनके अग्रवाल पहुँचे। कमिश्नर श्री अग्रवाल ने कोविड केयूर सेंटर का निरीक्षण कर मौजूद डॉक्टरों से चर्चा की। वही मोहनखेड़ा तीर्थ पर स्थित दादा गुरुदेव के मंदिर पहुँचकर दर्शन वंदन किए। इस दौरान सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा, जल संसाधन विभाग एसडीओ अशोक गर्ग, बीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा, सहायक संचालक योगेंद्र, निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, रोहित जैन, प्रितेश जैन आदि मौजूद थे।