

सरदारपुर। सोमवार सुबह राजस्व तथा पुलिस अमले के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई करते हुए 7 व्यपारियो पर धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। साथ ही बगैर मास्क लगाए एवं बेवज़ह घूमने वाले 40 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। दरअसल शासन की गाइडलाइन लाइन के मुताबिक फल व सब्जी विक्रेता को नगर में घूम कर ठेले के माध्यम से सब्जी विक्रय के आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए थे तथा नगर में बेवजह व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल भीड़ एकत्रित करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। जिसकी नगर परिषद एवं पुलिस मोबाइल द्वारा मुनादी भी करवाई गई थी। जिसके बावजूद भी कोरोना कर्फ़्यू एवं आदेशो का उल्लंघन करने की शिकायत सरदारपुर एसडीएम को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद आज सुबह सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश पुलिस बल के साथ निकले। राजस्व अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए। नियमो का उल्लंघन करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला समेत पुलिस बल मौजूद था।
इधर नगर में सब्जी फल विक्रय के दौरान भीड़ उमड़ने की शिकायत पर एसडीएम कलेश ने नगर परिषद सीएमओ चंद्रकांत जैन को आगामी दिनों में गुरुवार एवं सोमवार को नगर के खेल परिसर मैदान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सब्जी और फल के ठेले लगाने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।