

राजगढ़। मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित श्री राजेंद्र सूरी नेत्र चिकित्सालय पर सोमवार को क्षेत्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल , एसडीएम बीएस कलेश एवं एसडीओपी आरएस मेड़ा ने ऑक्सीजन तथा आईसीयू बेड का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ग्रेवाल ने कोरोना काल मे अपनी सेवा दे रहें डॉक्टरों, मेडीकल स्टाफ तथा अन्य को सेल्यूट कर उनका हौसला बढ़ाया। चिकित्सालय में 14 बेड का ऑक्सीजन एवं 4 आईसीयू बेड का लोकार्पण किया गया हैं।
इस दौरान सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन, डॉ. सुमित, डॉ. सरफराज खान, डॉ. दक्ष बोहरा, डॉ. दीप्ति जैन, डॉ. नीलेश पडियार, डॉ. जितेन्द्र राठौड़, रोहित जैन, प्रकाश पावेचा, सुपर वाईजर बरखा मेहता एवं समस्त स्टॉफ मौजूद था। उक्त जानकारी संस्था प्रबंधक शिरीष पटेल ने दी।