चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
राजोद – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया कोरोना मुक्त अभियान, ग्रामीणों को किया जागरूक
राजोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रान्त के आव्हान पर नगर इकाई राजोद द्वारा कोरोना मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सिमिटर द्वारा पल्स चेकिंग, माक्स व सेनेटाइजर बाट कर उन्हें कोरोना सम्बंधित सावधानी रखने की जानकारियां दी। साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान धार विभाग संयोजक श्याम धाकड़, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य गौरव साहू, हरीश मदारिया, अमन कावलिया, शिवम् राठौड़, शुभांकर बग्गड़, अर्जुन पोपण्डिया, अर्जुन मदारिया आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।