

अमझेरा। जहाॅ एक ओर कोरोना महामारी को काबु करने के प्रयास किये जा रहे वहीं दुसरी ओर कई लोगो एवं दुकानदारो के द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंघन कर नियमोे की अनदेखी की जा रही है। इसी तरह के एक मामलेे में नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर एवं थाना प्रभारी रतनलाल मीणा की संयुक्त कार्यवाही के तहत अमझेर-मनावर मार्ग पर स्थित सांईराज मोटरसाईकिल शोरूम को सील किया गया। यहाॅ खुलेआम लाॅकडाउन का उल्लघंन करते हुए बड़ी संख्या में शोेरूम के अंदर लोगो की भीड़ एकत्रित कर मोटरसाईकिल की बिक्री आदी की जा रही थी। वहीं एक जुते-चप्पल की दुकान भी सील की गई है। यहाॅ भी दुकानदार के द्वारा शटर खोलकर सामग्री बेची जा रही थी। पुलिस द्वारा संचालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
