

राहुल राठौड़, राजोद। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन दिन रात कोरोना वायरस रोकने एवं उसकी चेन तोड़ने में लगा है। इसी को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने रानी खेड़ी स्थित छात्रावास को आइसोलेशन तब्दील किया है। ग्राम पंचायत राजोद के सचिव भारत सिंह सोलंकी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद रानीखेड़ी स्थित छात्रावास को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है। जिसमें 50 बेड की व्यवस्था रखी गई। आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए सभी तरह की व्यवस्था रखी गई। जिससे उन्हें कोई तकलीफ का सामना नही करना पड़ेगा। वार्ड में रहने वाले लोगों के लिए भाप की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही खाने पीने का प्रबंधन भी किया गया है। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ओपी परमार ने बताया की पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में रखा जाएगा। जिससे संक्रमण के चेन को आसानी से तोड़ा जा सके।