अपना शहरचेतक टाइम्स
सरदारपुर – अब दूसरे दिन ही मिलेगी वीटीएम रिपार्ट, कोरोना मरीजों को होगी आसानी, नही बढ़ेगा संक्रमण का दायरा
सरदारपुर। कोरोना महामारी के बीच क्षेत्र सहित जिले भर के लिए एक सुखद खबर सामने आई है। अब कोरोना जाँच हेतु भेजे जाने वाले वीटीएम सैंपल की रिपोर्ट अगले ही दिन प्राप्त हो जाएगी।
दरसअल पहले वीटीएम जांच के सैंपल इंदौर लैब में भेजें जाते थे जहाँ से रिपोर्ट प्राप्त होने में लगभग 5 से 6 दिन लगते थे। लेकिन अब वीटीएम सैंपल धार भेजें जा रहे है जहाँ से जांच हेतु प्रतिदिन अहमदबाद लैब भेजें जाएंगे। जिससे दूसरे दिन ही वीटीएम जाँच की रिपोर्ट प्राप्त होगी। जिससे अब कोरोना संक्रमित व्यक्ति को दूसरे दिन ही रिपोर्ट पता चलने से समय पर उचार प्रारंभ होगा। जिससे कही ना कही कोरोना संक्रमण का दायरा नही बढ़ पाएगा।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिला मुजाल्दा ने बताया कि अब धार से वीटीएम सैंपल प्रतिदिन अहमदाबाद भेजे जाएंगे। जिससे जांच रिपोर्ट अगले दीन मिल जाएगी।