विक्रम राठौर, अमझेरा। कोरोनाकाल की विकट परिस्थितियिों को देखते हुए नगर अमझेरा के महाराणा बख्तावरसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को ओर भी अधिक सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए नगर के जागरूक युवा आगे आ गये है जिनके सार्थक प्रयासो से अमझेरा हाॅस्पिटल को 12 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 5 ऑक्सीनजन मशीनो की सुविधा उपलब्ध हो गई है और इस उपलब्धी में केबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव का विशेष सहयोग हैे जिनके द्वारा 5 ऑक्सीजन जनरेटर मशीने उपलब्ध करवा दी गई है। साथ ही धार कलेक्टर आलोकुमार सिंह, सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश के साथ नगर की सार्थक संस्था के सदस्य व अमझेरा-राजपुरा की जनसेवाभावी वाली जनता का अहम योगदान है जिनके द्वारा सोशल मिडीया पर अपील के माध्यम से ही अल्प समय में एक लाख रुपये से ज्यादा की राशी हाॅस्पिटल में सेवाकार्य के लिए दान देदी। 5 ऑक्सीजन मशीनों के साथ ही सोमवार को 12 ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंच गये है जिनका मंगलवार को लोकार्पण कर दिया जाएगा जिसमें संभवत मंत्री दत्तीगांव सम्मिलीत हो सकते है।
अमझेरा – केबिनेट मंत्री दत्तीगांव एवं नगरजनो की जनभागिदारी व सार्थक संस्था के प्रयासो से अमझेरा हाॅस्पिटल को 12 ऑक्सीजन सिलेंण्डर एवं 5 ऑक्सीजन मशीनो की मिली सुविधा
RELATED ARTICLES