सारंगी। विस्तृत क्षेत्र व सीमित पुलिस बल को देखते हुए सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने जन जागरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के गांव-गांव तक पहुंचने के लिए गांव के ही युवाओं को तैयार किया है। जो पुलिस के साथ रहकर गांव में जाकर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के साथ उससे लड़ने के लिए प्रारंभिक स्तर पर सावधानियों से लोगों को अवगत करवाएगी। टीम में उन युवाओं को लिया गया है, जो इन दिनों अपने व्यवसाय से फ्री होकर सामाजिक कार्य करने में रुचि रख रहे हैं। साथ ही स्कूली छात्रों का भी चयन किया गया है। चौकी प्रभारी अशोक बघेल द्वारा आज कोरोना वॉलिंटियर्स टी-शर्ट ओर केप दी गई।
सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एसडीओपी सोनू डावर, पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत के मार्गदर्शन में कानून व्यवस्था के साथ जन जागरण हो इस हेतु हर संभव प्रयत्न कर रही है। कोरोना कॉल के इस आपदा में पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार इस भूमिका का विकेंद्रीकरण कर इससे युवाओं को जोड़ने की एक पहल की है। इससे कम समय में अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके। इसमें कोरोना वॉलिंटियर्स स्वैच्छिक रूप से मदद करेंगे। चौकी प्रभारी बघेल ने बताया एक कार्य योजना बनाकर प्रथम चरण में कस्बे में जाकर और फिर बाद में गांव के टोलो मजरो के फलियों तक पहुंच कर महामारी में बचने के लिए जागरूकता लाई जाएगी।