Homeचेतक टाइम्सजनता के दिलो में राज करने लगी है कोरोनाकाल में उद्योग मंत्री...

जनता के दिलो में राज करने लगी है कोरोनाकाल में उद्योग मंत्री दत्तीगांव की सक्रीयता, धार जिले की खुशकिस्मती माना जा रहा हैं दत्तीगांव का प्रभारी मंत्री बनना

राहुल राठौड़, राजोद। कोरोना महामारी से सारा देश निजात पाने के लिए किसी ना किसी उम्मीदों की टकटकी लगाए बैठा है। इसी बीच उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का मैदानी स्तर पर सक्रिय होकर जनता के लिए काम करना बेहद सुखद अनुभूति देता हैं। उद्योग मंत्री दत्तीगांव का धार जिला कोरोना प्रभारी मंत्री बनना जिले की खुश किस्मती माना जा सकता है। क्योकी जिस तरह से वे दिन रात मेहनत करके जो देखभाल जिले की जनता तथा मरीजो के लिए कर रहें हैं, उसको शब्दो मे बयां नही किया जा सकता है। मंत्री दत्तीगांव हर तरह की व्यवस्था जिलेवासियों के कर रहे है। जिसे धार जिले की खुश किस्मत ही समझना चाहिए। कुछ दिन पूर्व जो ऑक्सीजन प्लांट 90 दिन में चालू होने वाला था वह मात्र 4 दिन में चालू करवाया था  वह बहुत ही तारीफे के काबिल है इतना ही नहीं बल्कि जिस तरह से श्री  दत्तीगांव सेवा कर रहे है। जिस तरह प्रदेश के कुछ ही नेता और मंत्री जुटे हैं। उद्योग मंत्री होने के नाते मंत्री दत्तीगांव ने कई उद्योग तथा कम्पनियों से अत्याधुनिक एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। जिससे कोरोना मरीजों को आवागमन में काफी  राहत मिली है। मंत्री दत्तीगांव का गृह जिला होने से यह साफ नजर आता है कि जिस तरह एक घर का मुखिया अपने परिवार की फिक्र कर दिन रात केवल उनकी सेवा में लगा रहता है। उसी तरह श्री दत्तीगांव भी जिले की सेवा में लगे है।  जिस तरह उन्होंने इस कोरोना काल मे लोगो कि सेवा जमीनी स्तर पर लोगो के दिल मे जगह बनाई है उससे उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। जिससे यह साफ हो गया है कि आने वाले समय मे श्री दत्तीगांव के सामने कोई चेहरा नही टिक पाएगा। अगर बात की जाए तो श्री दत्तीगांव की सेवा भावी यह छवि को कांग्रेस में थे तब भी थी। लेकिन भाजपा में आने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौपी उससे उनके नेतृत्व में ना सिर्फ निखार आया है बल्कि मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर भी वे खरा उतर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!