Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने किया 5 ऑक्सीजन मशीन, 13 सिलेंडर...

अमझेरा – मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने किया 5 ऑक्सीजन मशीन, 13 सिलेंडर तथा एसी का लोकार्पण, जनभागिदारी से हाॅस्पिटल को मिली सौगात

अमझेरा।  गुरूवार को मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाॅंव के द्वारा अमझेरा के महाराणा बख्तावरसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 5 ऑक्सीजन मशीन,13 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं एक एअरकंडीशन मशीन का लोकार्पण धार भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला जनपद अध्यक्ष मालती पटेल, सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा,जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, थाना प्रभारी रतनलाल मीणा, डाॅ. सुशांत बहादुर आदि की उपस्थिति में किया गया। अब अमझेरा हाॅस्पिटल में मरीजो को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी साथ ही गर्मी से राहत के लिए एसी की ठंडी हवा भी मिल सकेगी। इस मौके पर सार्थक संस्था के अध्यक्ष गोपाल सोनी, शुभम दीक्षित, अजय शर्मा, विक्रमसिंह राठौर, नारायण दीक्षित, राहुल शर्मा,  आदि के द्वारा मंत्रीजो को ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेस की स्वीकृति के लिए ज्ञापन भी दिया जिस पर मंत्री द्वारा आश्वासत किया गया है कि शिघ्र ही अमझेरा हाॅस्पिटल के लिए भी ऑक्सीजन एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों को भाप मशीन भी प्रदान की गई। इस दौरान सरपंच पप्पू अजनारे, सचिव गोपाल कुमावत, भगवानदास खंडेलवाल, प्रवीण गुप्ता, अर्पीत शर्मा आदि मोैजुद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!